अमरोहा। पुलिस अधीक्षक पूनम की मानवीय पहल की लोगों में खूब चर्चायें सामने आ रही हैं। चर्चा का मुख्य बिन्दु वह तस्वीर है जिसमें उन्हें उनके मानवीय पहल को सराहा गया है। जिसमें बारिश में भीग रही एक बच्ची के पास छाता लेकर पहुंचीं, और छाता देकर बच्ची और भीग रहे सामान को बचाया।
SP पूनम शहर निरक्षण के लिए निकली थीं। उस दौरान उन्हें तेज बारिश में भीग रही बच्ची की मदद की।