
आरोपी एएनएम व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर केस दर्ज
अलीगढ़। जिले में वैक्सीन से भरे सिरिंज कूड़े में फेंकने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी एएनएम निहा खान और प्रभारी चिकित्साधिकारी पर केस दर्ज हुआ है। इससे पूर्व एएनएम निहा खान पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ के कई संगीन आरोप भी लगे हैं, तत्कालीन हुये घटना के मामले में निहा खान पर वैक्सीन बर्बाद करने का आरोप है। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी आरफीन जेहरा पर भी केस दर्ज हुआ है।