बस्ती। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को 2.00 बजे रुधौली पहुंच रहे हैं। सीएम केजरीवाल, रुधौली नगर पंचायत के बुद्धि बाजार में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेशभर के कार्यकर्ता व समर्थक उनके भव्य स्वागत के लिए जुट चुके हैं जिससे इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके, यह जानकारी जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद ने दी है।
बस्ती के 310 बस्ती सदर विधानसभा सीट से विरोधियों को कड़ी टक्कर दे रहे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह ने कहा कि, “आसपास की करीब 10 विधानसभा सीटों पर अरविन्द केजरीवाल के आने का असर पड़ सकता है। जनता ने भरोसा किया तो दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुका दिल्ली मॉडल अब उत्तर प्रदेश में भी लागू होगा।
5 हजार रूपये माहवार बेरोजगारी भत्ता, मुफ्त तीर्थयात्रा, 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को 1 हजार मासिक पेंशन, मॉडल स्कूल और अस्पताल की घोषणा कर चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रही है।”
उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता इमानदार और कर्मठ प्रत्याशियों को अपना कीमती वोट दे, जो जनता की आवाज बन सके।