बलरामपुर कार दुर्घटना हाइलाइट्स:
- यूपी के बलरामपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
- बाइक को बचाने के चक्कर में तेज स्पीड कार पलट गई और पानी भरे नाले में जा गिरी
- हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए बहराइच भेजा गया
बलरामपुर। जिले में में नेशनल हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत (Death) हो गई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सिवा नगर के पास ये हादसा हुआ है.

ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. ग्रामीणों ने घटना के फौरन बाद सभी लोगों को पानी से बाहर निकाला. पुलिस को सूचना दी लेकिन किसी की जान नहीं बची. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. नेशनल हाईवे 730 पर हुए इस हादसे सभी डेड बॉडी को अस्पताल पहुंचाया गया है.
तेज रफ्तार थी कार, सामने से आई बाइक
सफेद स्विफ्ट डिजायर कार बड़े भाई शत्रुघ्न सिंह चला रहे थे। इस दौरान कार की स्पीड अधिक बताई जा रही है। महाराजगंज तराई के पास दूसरी दिशा से 21 साल का एक बाइक सवार आ रहा था। उसे बचाने के चक्कर में कार को दाहिने मोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार की भिड़ंत से बाइक सवार गिर गया। वहीं कार भी उछलकर नाले में जा गिरी। सभी की डूबने से मौत हो गई।
बाइक से एक्सीडेंट के बाद अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी
बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में दुखद घटना हुई है. जानकारी के अनुसार गोंडा के तरबगंज के रहने वाला परिवार स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार था. इसकी एक मोटरसाइकिल के साथ एक्सीडेंट हुआ, जिसमें कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में डूब गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इनमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. सभी को मृत घोषित किया गया है. वहीं बाइक सवार शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार सवार 6 लोगो की मौके पर हुई मौत, कार सवार 3 पुरुष और 3 महिलाएं हुईं हादसे का शिकार #Balrampur #CarAccident pic.twitter.com/aqiCnhj3uD
— Newstrack Uttar Pradesh (@NewstrackUP) June 25, 2021