बस्ती। जिले में मनौरी स्थति ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना आज सुबह करीब 5:00 की बताई जा रही है। प्राइवेट बस नंबर UP75 BT3071 जो कि दिल्ली से बिहार जा रही थी, मनौरी ओवर ब्रिज पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर UP51 DC 1688 से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की मृत्यु हो गई है।
मनौरी थाना क्षेत्र कोतवाली बस्ती के पास हाइवे पर एक बाइक की बस से दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगो की मौके पर हुई मृत्यु के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री आलोक प्रसाद द्वारा दी गयी बाईट-@Uppolice @AdgGkr @digbasti pic.twitter.com/Y3jYPeWr5w
— BASTI POLICE (@bastipolice) May 3, 2022
मृतकों की पहचान क्रमशः नीरज राजभर (20) पुत्र रामदीन, अनिल (19) पुत्र रामवृक्ष ग्राम कोरमा थाना कलवारी, संदीप (20) पुत्र गुरुप्रसाद निवासी ग्राम डेलवा थाना कलवारी जनपद बस्ती बताई जा रही है। उक्त लोग रुधौली बारात गए थे, और वापस अपने घर जा रहे थे।
दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर मौके से भाग गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।