यूपी/बस्ती। वेब मीडिया एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (रजि.) के संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने गुरुवार को नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके साथ ही अनिल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, राहुल शुक्ल को महामंत्री, अनूप बरनवाल को संगठन मंत्री, अनिल श्रीवास्तव ‘नगर’ को कोषाध्यक्ष एवं अरूण कुमार को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है।
आपको बता दें कि, संगठन के जिला व मंडल कार्यकारिणी को 2 महीने पहले भंग कर दिया गया था। जिसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
अशोक श्रीवास्तव ने सभी नये पदाधिकारियों को बधाइयां व शुभकामनायें देते हुए कहा, संगठन के कार्यों में रूचि लेते हुए पत्रकार हितों को अपना लक्ष्य मानकर आगे बढ़ाना है। इसके साथ ही अपने अपने समाचार माध्यमों में सक्रिय भूमिका में रहें और बदलते परिवेश में भी जुल्म, अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहें।
उन्होने कहा, शीघ्र ही कोई तिथि नियत कर पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। राजन चौधरी, राजकुमार पाण्डेय, जीशान हैदर रिज़वी, विश्वपति वर्मा, लालू प्रसाद यादव, एसपी श्रीवास्तव, राजेश कुमार पाण्डेय, कपीश मिश्रा, आशुतोष नरायन मिश्रा, आदि पत्रकारों ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुये उनके नेतृत्व में सांगठनिक मजबूती और सक्रियता की अपेक्षा व्यक्त की है।