रिपोर्ट- संजय सिंह
बस्ती (दुबौलिया)। राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज रघुराजनगर सूदीपुर में प्रबंधक समिति चुनाव पर्यवेक्षक शिव बहादुर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती और निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार गौड़ के देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें हरिश्चंद्र सिंह प्रबंधक राजेंद्र सिंह अध्यक्ष तथा अखिलेश सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राममिलन द्विवेदी, सावित्री सिंह तथा सदस्य पद पर बैजनाथ सिंह, देवधर द्विवेदी निर्वाचित हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह, विकास सिंह, शर्मिष्ठा, सुरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मुकेश सिंह, हरीश चंद्र तिवारी, प्रमोद सिंह, रामसनेही यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।