
पत्रकारिता के क्षेत्र में शानदार लेखन व जीरो ग्राउंड की रेपोर्टिंग करने वाले रुधौली कस्बे के पत्रकार राजन चौधरी को शनिवार भानपुर तहसील सभागार में एक सामाजिक संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कोरोना काल में जनता के प्रति सहयोगात्मक रेपोर्टिंग व पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और देश के दूर दराज राज्यों में जाकर जीरो ग्राउंड की चुनावी कवरेज के एवज में साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक संगठन की अगुवाई में एसडीएम भानपुर आनंद श्रीनेत, तहसीलदार केसरीनन्दन तिवारी, सीओ अनिल कुमार सिंह, सामाजिक संगठन के संस्थापक राजकुमार पाण्डेय, संरक्षक एल.के. पाण्डेय, अध्यक्ष डॉ. हेमंत पाण्डेय, वी.डि.ओ. रामनगर व प्रभारी निरीक्षक सोनहा द्वारा सम्मानित करते हुये सम्मान पत्र सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक संगठन साथी हाथ बढ़ाना टीम द्वारा पत्रकार राजन चौधरी के बेहतर पत्रकारिता की शुभकामना देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।