बस्ती। जनपद के सल्टौआ ब्लॉक के राजकीय खाद्य गोदाम पर सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने गोदाम से कम राशन दिए जाने का आरोप लगाया है।
ब्लॉक के 102 कोटेदारों में से 5 दर्जन से अधिक कोटेदारों का आरोप है कि, “इस गोदाम पर हम सबको खाद्यान तौल कर नहीं दिया जाता है, और बोरी को 52 किलों मानकर दिया जाता है जिससे अनाज कम हो जाता है।”
कुछ कोटेदारों ने बताया कि, पिछले माह 100 किलो तेल, चना और नमक कम दिया गया लेकिन ऑनलाइन मशीन में पूरा स्टॉक दिखा दिया गया, जिससे गांव में विरोध एवं काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोटेदारों का यह भी आरोप है कि, शोषण इस हद तक है कि कोटेदार को पल्लेदारी और किराया भी खुद देना पड़ता हैं। और 200 से 300 रुपए गोदाम पर राशन उठाने के लिए सुविधाशुल्क देना भी पड़ता है।
इस संबंध में जिला पूर्तिनिरीक्षक ने बताया कि, “गोदाम को पूरा सामान दिया जाता है। सभी कोटेदार पूरे सामान का चालान ही लें। यदि कोटेदारों को समस्या है तो लिखित शिकायत करें मामले की जांच की जाएगी।”