- रुधौली पुलिस एंटी नारकोटिक्स टीम की अभियुक्तों के गिरफ्तारी में रही प्रमुख भूमिका।
- त्रिकोणीय प्रेम बना प्रेमिका की हत्या का कारण।
- पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
रुधौली। थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 फरवरी की रात एक युवती घर से गायब हो गई। सुबह गांव के बाहर स्थित चकरोड पर पोखरे के समीप गेहूं के खेत के किनारे लड़की का चप्पल व कुछ दूरी पर खून लगा एक चाकू पाया गया था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 364 आईपीसी के तरह (गुमशुदगी) का मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दिया।
स्थानीय पुलिस टीम ने 22 फरवरी को युवती का शव गांव के करीब बगीचे में स्थित पुराने कुएं से बरामद किया, और अभियुक्त रामकेश पुत्र बुद्धू को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि, “पूछताछ करने पर अभियुक्त रामकेश ने बताया गया कि मैं उससे (युवती) से प्रेम करता था, जिससे मेरा काफी दिनों से सम्बन्ध था। कुछ दिनों से वह अपने दीदी के देवर से प्यार करने लगी थी और उससे फोन पर बात भी करती थी। मैंने उसको सैमसग का कीपैड वाला फोन दिया था जिससे हमारी बातें होती थीं। किन्तु कुछ दिनों से वह मुझसे दूर होने का प्रयास कर रही थी तो मैने यह निर्णय ले लिया कि जब वह मेरी नही हो सकेगी तो मैं उसे किसी और का होने नही दूंगा। एक दिन जब उसने मेरा नम्बर ब्लाक कर दिया तब मैं बीती रात अपनी मां का मोबाइल लेकर उससे से बात किया और एक बार मिलने के बहाने गावं के बाहर पोखरे के पास बुलाया, जहां गेहूं के खेत के किनारे स्थित चकरोड पर हमने शारीरिक सम्बधं बनाया और सब्जी काटने वाली चाकू से आगे से उसका गला काट कर हत्या कर दिया, और उसकी लाश को कंधे पर उठाकर थोड़ी दूर बागीचे में स्थित पुराने कुँए जिसमें पानी है, में ले जाकर फेंक दिया था। मैं घर से निकल कर खेतों में छुप गया था तथा हड़बड़ी में मेरा चाकू जिससे मैंने उसकी हत्या की थी, वहीं पर छूट गया।”
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक रुधौली, शैलेश कुमार सिंह प्रभारी, एन्टी नारकोटिक्स टीम उ.नि. योगेश कुमार सिंह, का. अभिलाष प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, म.का. निधि गुप्ता, का. रमेश कुमार गुप्ता, शिव चरन एण्टी नारकोटिक्स टीम जनपद बस्ती, का. सत्येन्द्र सिंह सर्विलांस टीम जनपद बस्ती की प्रमुख भूमिका रही।
हत्यारे प्रेमी को पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार pic.twitter.com/gtw7rQMCKk
— Surendra Kumar Singh (@RudhauliDr) February 22, 2022
मामले में अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.स. 62/2022 में धारा 364 आईपीसी में 302, 201, 376 आईपीसी व 5/6 पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी कर उसे माननीय न्यायालय बस्ती भेज दिया गया।