
कानपुर। उन्नाव के डिप्टी एसपी कांड मामले में आया नया मोड़।
टीवी चैनल और अखबारों में छपी ख़बर के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने मामले पर लिया सज्ञान।
कानपुर के आईपीएस अधिकारी को सौपी गई प्रकरण की जाँच।
कुछ दिन पूर्व उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी थी जाँच।
तत्काल प्रभाव से डिप्टी एसपी बीघापुर कृपाशंकर कनौजिया को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया था सम्बद्ध।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने डिप्टी एसपी कनौजिया को निलंबित करने की करी संस्तुति।
शासन की ओर से निर्देश प्राप्त होते ही डिप्टी एसपी को किया जाएगा निलंबित।
ताज्जुब है कि इस पूरे प्रकरण में आख़िर क्यूँ महिला सिपाही पर नही की गई कोई कार्यवाही।
वहीं दूसरी तरफ उस दिन की अनुपस्थिति के बाद फिर महिला सिपाही पहुँची अपने तैनाती स्थल, तीन दिनों की छुट्टी लेकर घर को हुई रवाना।