दिल्ली भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और राष्ट्रीय महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी नीतू डबास ने कांग्रेस आलाकमान पर महिला विरोधी होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। नीतू डबास ने कहा कि पंजाब चुनावों से ठीक 6 महीने पहले सेना में कैप्टन रहे अमरिंदर को हटाकर कांग्रेस ने एक महिला विरोधी आदमी चन्नी को सीएम बनाया है।
उन्होंने कहा कि शराब के नशे में यह विधायक पंजाब की IAS महिला अफसरों को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और फोटोज भेजता था, अब कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति घिनोनी सोच वालों को पंजाब में सीएम बनाकर साबित कर दिया है कि कांग्रेस में महिलाओं का कितना सम्मान किया जाता है। एक अपराधी पर कांग्रेस पार्टी कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उसको रिटर्न गिफ्ट देकर प्रमोट कर रही है।
नीतू डबास ने ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी पर हमला बोला, “@priyankagandhi आपकी जितनी तारीफ करी जाये उतनी कम है क्योंकि महिलाओं के प्रति अपशब्द बोलने व व्हाट्सएप पर बेहुदा मैसेज और वीडियोज भेजने वाले विधायक को पंजाब का CM बनाना साफ दर्शाता है कि कांग्रेस अपराधियों को प्रमोट करती है न कि कार्रवाई”। जगजाहिर हो चुका है कि कांग्रेस में महिलाओं के प्रति उनके नेताओं के मन में कितनी कुंठा व अपमानजनक चीजें दिमाग में भरी पड़ी हैं।
.@priyankagandhi आपकी जितनी तारीफ करी जाये उतनी कम है क्योंकि महिलाओं के प्रति अपशब्द बोलने व व्हाट्सएप पर बेहुदा मैसेज और वीडियोज भेजने वाले विधायक को पंजाब का CM बनाना साफ दर्शाता है कि कांग्रेस अपराधियों को प्रमोट करती है न कि कार्रवाई। pic.twitter.com/ABXn6AqyXo
— Neetu Dabas,(नीतू डबास)🇮🇳 (@INeetuDabas) September 19, 2021