
हरियाणा/भिवानी। जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम करने वाली संस्था स्टैंड विद नेचर के पर्यावरण कार्यकर्ताओ ने इसे अपनी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बना लिया है। पर्यावरण कार्यकर्ताओ ने आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर अलग अलग जगह पर पौधारोपण किया।
स्टैंड विद नेचर संस्था ने आज जिले के गांव पोहकरवास में हर घर के सामने एक पौधा लगाने का अभियान शुरू किया, गाँव के युवा संस्था के साथ जुड़कर गाँव को पर्यावरण संरक्षण को लेकर गाँव को आदर्श ग्राम बनाने की बात कर रहें है।

पर्यावरण कार्यकर्ता पुनीत शर्मा, सोमबीर गोरा व मुकेश माठ लगातार इसमे संसाधन जुटाकर गाँव में पौधारोपण अभियान को चलाए हुए है । पौधारोपण के साथ साथ गाँव में जल संरक्षण को लेकर भी संस्था के कार्यकर्ता काम कर रहें हैं, गांव में बरसाती पानी के लिए टैंक बने हुए है, उनके द्वारा इन्हें भी पुनः घरों से जोड़ने का काम किया जाएगा।
संस्था के संस्थापक लोकेश पड़ोसी गांव ढाब ढाणी के रहने वाले है जो देशभर में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जागरूकता अभियान चला रहे है उनका कहना है कि, पिछले कुछ दशकों से पृथ्वी की जलवायु में अनेक तरह के परिवर्तन तेजी से देखे जा रहें है जिनकी मुख्य वजह आदमी का प्रकृति के महत्व को भूलकर स्वार्थपूर्ण विकास की ओर तेजी से जाना रहा है।

वह आगे कहते हैं, हमें जलवायु परिवर्तन की गम्भीरता को समझते हुए इसपर काम करने की जरूरत है, इसी के तहत प्लांट फ़ॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान पौधारोपण का एक बड़ा जनांदोलन बन रहा है हर घर के सदस्य इससे जुड़कर पौधारोपण कर रहें है।
इसके अलावा चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में बंजर पड़ी जगह को सुंदर पार्क का रूप दे चुके है स्टैंड विद नेचर के कार्यकर्ता।
बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी में भी प्रसाशन के सहयोग से संस्था के कार्यकर्ताओ ने नेचर व्यू नाम से एक पार्क का निर्माण किया है जो अब वहाँ आने वाले लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
इसी के साथ भिवानी के शहीद भगत सिंह चौक स्तिथ हुडा ग्रीन बेल्ट को भी संस्था के कार्यकर्ताओं ने ट्रेक्टर से समतल कर वहां भी एक सौंदर्यकरण पर काम किया है ।