बस्ती।आर्य वीर दल बस्ती द्वारा सिटी मांटेसरी स्कूल,बस्ती में आयोजित आर्य वीर दल बस्ती के चरित्र निर्माण शिविर के सातवें दिन बच्चों के द्वारा अब तक अर्जित ज्ञान की परीक्षा आर्य वीर दल पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रातींय संचालक पंकज आर्य के सानिध्य में सम्पन्न हुई जिसके लिए आर्यवीरों ने देर रात तक जागकर परीक्षा की तैयारी की तथा शारीरिक अभ्यास किया। शिविर में अभिभावक की भूमिका अदा कर रहे वेद कुमार आर्य ने कहा कि बच्चों में वैदिक ज्ञान के प्रति रुचि रुझान को देखते हुए जल्दी ही इस प्रकार के और शिविर जिले व तहसीलों में लगाये जाने चाहिए ताकि देश के नवयुवकों को सही व नई दिशा मिल सके।
भोजन मंत्र बोलकर अन्नदान करने वालों के प्रति कृतज्ञता भाव की प्रेरणा देते हुए प्रशिक्षक विनय आर्य ने कहा कि एक अन्न का दाना पैदा करने में मिट्टी, किसान व भगवान के अलावा करोडों सूक्ष्म जीव जन्तुओं का विशेष योगदान होता है। इसलिए अन्न का एक दाना भी बेकार फेंकना पाप तो होता ही है साथ ही किसान व दानदाता का भी अपमान होता है। ज्ञात हो कि भोजन का सदुपयोग करने की प्रेरणा देने के साथ ही भोजनोपरांत बच्चों की थाली का निरीक्षण किया जाता है जिससें अन्न का एक कण भी फेंका न जाय। इसके अलावा जे पी आर्य ने बच्चों को पानी बचाने के महत्व से भी अवगत कराया। बच्चों में सेवा व व्यक्तिगत स्वच्छता के भाव पैदा करने के लिए उन्हें सफाई व सुरक्षा पहरे पर भी लगाया जाता है जिसे आर्यवीर उत्साहपूर्वक करते हैं।