उत्तर प्रदेश। प्रसिद्ध माघ मेले में सोमवार को कल्प वासियों के टेंट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान टेंट में रखे वस्त्र, रुपए, खाने-पीने, ओढ़ने-बिछाने के सभी सामान जलकर राख हो गए। हालांकि, किसी तरह के हताहत की घटना सामने नहीं आई है।
प्रयागराज माघ मेला में जगदीश रैम्प रोड सेक्टर 3 में स्थित स्वास्थ शिविर कोविड हास्पिटल के उत्तर मदनमोहन बिहारी लाल (अभिषेक दूबे) पंडा के कल्प वासियों के टेंट में उस समय आग धधक उठी, जब श्रद्धालु हवन कर रहे थे। इसमें दो स्विस कॉटेज और कल्पवासियों के रखे हुए वस्त्र, रुपये, खाने-पीने ओढ़ने-बिछाने के सभी सामान जलकर राख हो गए।


आग लगते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने में लगे। आग बुझ जाने के बाद पुलिस पहुंची जिसमें खाक थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। आग बुझाने वालों में बच्चा पंडा, विवेक, नंदी इंग्लेश पांडे, श्यामलता सिहं, किरन, सुमन, कमलेश समेत कई महिलाओं का विशेष योगदान रहा।
खबर लिखे जाने तक, घटनास्थल पर मेला प्राधिकरण से कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंच पाए। अग्निकांड से पीड़ितों को कोई तत्काल सहायता भी नहीं प्राप्त हो सकी है।
आपको बता दें कि यहां देश-विदेश से हर साल हिन्दू धर्म के लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा स्नान करने आते हैं, और एक महीने का कल्पवास भी रखते हैं। हिन्दू धर्म में इस स्नान का महत्वपूर्ण स्थान माना गया है।