बस्ती। जिले में बुद्धवार की रात अपनी मसूका से मिलने गए एक दारोगा की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे की खूब भद पिटी।
पुलिस विभाग पर दारोगा के इस कृत्य से लगे दाग की प्रतिकृया में गुरुवार को बस्ती जिले के दुबौलिया थाने में उक्त दारोगा अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले में शिकायतकर्ता संग्राम सिह के तहरीर पर दुबौलिया थाने में दारोगा अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, अभियुक्त दारोगा अशोक चतुर्वेदी का कहीं और स्थानांतरण होना था लेकिन तबादला रुकवा कर उसी थाने पर जमे रहे। और संयोग से आशिक़ी के चक्कर में ग्रामीणों के हत्थे आ ही गए और ग्रामीणों ने एक ही रात में पूरी आशिक़ी का भूत उतार दिया। ग्रामीणों ने दारोगा को पकड़ कर स्कूल के एक खंभे में बांधकर पहले जमकर पीटा, फिर पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे पूरे पुलिस महकामें की बड़ी बेइज्जती हुई।
यह खबर पढ़ें: बस्ती में आशिक मिजाज दारोगा को ग्रामीणों ने सिखाया सबक, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल