लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था ने सोमवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “गोरखपुर हमला एक आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है।”
एडीजी एलओ (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया। संदिग्ध व्यक्ति ने कुछ धार्मिक नारे भी लगाए, जिससे इस घटना मे दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा, संदिग्ध व्यक्ति के पास बरामदगी साजिश का इशारा करती है। एडीजी एसटीएफ और एडीजी एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) दोनों मौके पर गए हैं। कुछ दस्तावेज बरामद हुए है जो सनसनीखेज हैं।
“गोरखपुर में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं हम आतंकी साजिश से इनकार नहीं कर सकते,” एडीजी एलओ ने कहा।
उन्होंने आगे कहा, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा चाकचौबंद की गई है, जल्द विस्तृत जानकारी दी जाएगी जांच अभी प्राथमिक स्टेज में है। सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी घटना को विफल कर दिया। आरोपी व्यक्ति आज न्यायिक हिरासत में जाएगा।
उन्होंने कहा कि, यूपी एटीएस और एसटीएफ संयुक्त रूप से इस पर काम करेंगे। बहादुर पुलिस कर्मियों को 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को इनाम की घोषणा की है।
बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुआ है। जरूरत पड़ेगी तो बाहर भी टीम जाएगी। हम सभी एजेंसियों की मदद लेंगे। हम जांच कर रहे कि कहां-कहां यह व्यक्ति गया। सभी जगह सुरक्षा को रिव्यू किया जाएगा। इतनी बड़ी घटना को हमारे बहादुर पुलिस के कांस्टेबल ने ही विफल किया है।