बस्ती। अजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत योग जागरुकता सप्ताह के दूसरे दिन जिले की चारों तहसीलों में पतंजलि और भारत स्वाभिमान समिति बस्ती व आयुर्वेदिक वेलनेस के योग प्रशिक्षकों व चिकित्सकों ने अधिकरियों व आमजनमानस को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया।
राजकीय उद्यान में मण्डलायुक्त मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को योगाभ्यास कराते हुए योग प्रशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय व अदित्यनरायण गिरि ने बताया कि योग हमारी दिनचर्या का हिस्सा है इसे उसी सहजता से स्वीकार किया जाना चाहिए।
डा. वीके श्रीवास्तव व डा. कल्पना ने लोगों को योग करते समय की जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज रामपुर मे डा वीरेन्द्र त्रिपाठी व शन्नो दुबे ने योगाभ्यास कराते हुए बताया कि योग से हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार के रोगों पर नियन्त्रण किया जा सकता है।
सुभाष चन्द्र आर्य ने आई टी आई बस्ती मे योगाभ्यास कराते हुए लोगों को योग और आयुर्वेद को जीवन मे अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर दयाशंकर मिश्र ने नवोदय विद्यालय, डा. प्रवेश कुमार रेसोर्स परसन बस्ती ने सदर में, हरैया में योग शिक्षक विक्रमादित्य सिंह रुधौली में अनिल कुमार श्रीवास्तव भानपुर में सुभाष चन्द्र सोनी ने योगाभ्यास कराते हुए पालिटेक्नीक में दीपिका पान्डेय व पटेल आयुष चिकित्सालय में श्वेता श्रीवास्तव ने लोगों को उसका महत्व बताया।
ओमप्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि दिनांक 21 जून को जन जन को योग से जोडना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। डा वी के श्रीवास्तव के अनुसार इस अवसर पर पूरे जिले मे लगभग तीस हजार लोगो को योगाभ्यास से लाभान्वित किया गया।