रेप पीड़िता की खुदखुशी के मामले में फंसे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर।
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के बाहर युवती के आत्महत्या के मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर एफ़आईआर दर्ज हुई थी। इस मामले में कल दोपहर हजरतगंज थाने में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके ले आई और मेडिकल कराने के बाद अमिताभ ठाकुर को जेल भेज दिया।
आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के आरोपी अतुल राय की मदद में केस बिगाड़ने की कोशिश की थी। जिसमें एसआईटी की जांच के खुलासे के बाद अमिताभ ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
हजरतगंज थाने में अमिताभ ठाकुर और अतुल राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसआईटीई की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने खुदकुशी से पहले अमिताभ ठाकुर, मुख्तार अंसारी और अतुल राय के रिश्तों का खुलासा किया था।
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि अमिताभ ठाकुर ने पूरा षडयंत्र रचा था। इसके अलावा नूतन ठाकुर पर भी पीड़िता ने आरोप लगाया था। मामले में पीड़िता ने खुदकुशी के पहले एक विडियो जारी कर खोले थे पूरे राज।
इस तरह एसआईटी जांच में भी पीड़िता के आरोप सही पाये जाने का दावा किया गया है।
जांच में अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर के मुख्तार अंसारी और अतुल राय के साथ थे करीबी संबंध।
मुख्तार अंसारी के कहने पर ही अमिताभ ठाकुर ने की थी अतुल राय की मदद, और पूरे केस बिगाड़ा था।