- Home
- World
- India
- Politics
- States+
- Andaman and Nicobar Islands
- Andhra Pradesh
- Arunachal Pradesh
- Assam
- Bihar
- Chandigarh
- Chhattisgarh
- Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu
- Delhi
- Goa
- Gujarat
- Haryana
- Himachal Pradesh
- Jammu and Kashmir
- Jharkhand
- Karnataka
- Kerala
- Ladakh
- Lakshadweep
- Madhya Pradesh
- Maharashtra
- Manipur
- Meghalaya
- Mizoram
- Nagaland
- Odisha
- Puducherry
- Punjab
- Rajasthan
- Sikkim
- Tamil Nadu
- Telangana
- Tripura
- Uttar Pradesh
- Uttarakhand
- West Bengal
- Districts+
- Agra
- Aligarh
- Ambedkar Nagar
- Amethi
- Amroha
- Auraiya
- Ayodhya
- Azamgarh
- Badaun
- Bahraich
- Ballia
- Balrampur
- Banda District
- Barabanki
- Bareilly
- Basti
- Bijnor
- Bulandshahr
- Chandauli(Varanasi Dehat)
- Chitrakoot
- Deoria
- Etah
- Etawah
- Farrukhabad
- Fatehpur
- Firozabad
- Gautam Buddha Nagar
- Ghaziabad
- Ghazipur
- Gonda
- Gorakhpur
- Hamirpur
- Hapur District
- Hardoi
- Hathras
- Jaunpur District
- Jhansi
- Kannauj
- Kanpur Dehat
- Kanpur Nagar
- Kasganj
- Kaushambi
- Kushinagar
- Lakhimpur Kheri
- Lalitpur
- Lucknow
- Maharajganj
- Mahoba
- Mainpuri
- Mathura
- Mau
- Meerut
- Mirzapur
- Moradabad
- Muzaffarnagar
- Pilibhit
- Pratapgarh
- Prayagraj
- Rae Bareli
- Rampur
- Saharanpur
- Sambhal
- Sant Kabir Nagar
- Sant Ravidas Nagar
- Shahjahanpur
- Shamli
- Shravasti
- Siddharthnagar
- Sitapur
- Sonbhadra
- Sultanpur
- Unnao
- Varanasi (Kashi)
- Sports
- Business
- Video
- Entertainment
- Crime
- Spacial
अपने नीचे 2 लोगों को जोड़ो लखपति बनो 4 को जोड़ो करोड़पति बनो का झांसा देने वालों से सावधान!

बस्ती जिले में खूब फलफूल रहा नेटवर्किंग के जरिये लाखों रुपये कमाने का झांसा देने वालों का कारोबार, फंसते जा रहे भोले-भाले लोग
बस्ती। जनपद में बीते कई महीनों से लोगों को लखपति बनाने का दावा करने वाले लोगों का गैंग काफी सक्रिय हो गया है। जिसमें शुरुआत में जुड़ने के लिए आपको 1000/ 1500/ 2200 आदि अन्य किस्तों में एक बार पैसा मांगा जा रहा है, इसके एवज में एक बार पैसा लगाने के बाद आजीवन लाखों रुपया आपको कमवाने का दावा किया जा रहा है।
आइए जानें विस्तार से...
जनसंख्या की दृष्टि से भारत की आबादी दुनिया में दूसरे नंबर पर आती है. भारत में बेरोज़गारी बहुत ज्यादा है. पढ़े लिखे होने के बावजूद नौकरियां कम हैं, और इसीलिए बेरोज़गार युवा सोचते हैं की पैसे कैसे कमाए, और नए नए तरीके ढूंढते हैं, जिससे की अच्छी इनकम कर सके. बहुत से लोग तो घर बैठ कर ही काम कर के पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन कुछ लोगों को बाहर का काम पसंद है. इंटरनेट में आपने देखा होगा की कमाई करने के बहुत से तरीके बताये जाते हैं. जिन में से कुछ ही तरीके ऐसे होते हैं जिनमें आप वास्तव में पैसे कमा सकेंगे.
आपको भी जरूर कोई ऐसा इंसान मिला होगा जिसने आपको बताया होगा एक ऐसे प्लान के बारे में जिसमे आपको लोगों को joining करवाना है. वैसे तो इस तरह की प्लानिंग वाली बहुत सी कंपनियां हैं भारत में, लेकिन कुछ ही कंपनियां विश्वासी हैं. अक्सर लोग इस तरह के नेटवर्किंग वाले बिज़नेस में जुड़ जाते हैं और बहुत ही उत्साह के साथ काम करते हैं. लेकिन ऐसा भी हो चुका है की बहुत सी कंपनियां बंद हो चुकी है। भारत में इन्हीं कंपनियों को MLM कहते हैं। जिसका पूरा नाम Multi-Level Marketing है. इसे Pyramid Selling, network marketing, और referral marketing भी बोलते हैं. MLM में Plan के तहत एक लीडर होता है जिसके अंतर्गत लोग जुड़े रहते हैं. इसमें जुड़ने वाले लोग कंपनी के उत्पाद या सेवा को मार्केट में बेचते हैं. ये एक ऐसा नेटवर्क होते है जिसमे एक इंसान अपने अंतरगत लोगों को जोड़ता है और उसके अंदर जुड़े लोग दूसरे लोगों को जोड़ते जाते हैं. इस तरह लोग लगातार जुड़ते जाते हैं और एक श्रंखला बन जाती है।

कंपनी की सेवा और उत्पाद भी जुड़े लोगों द्वारा दूसरों को बेचीं जाती है और साथ ही वो खुद भी उनका इस्तेमाल करते हैं. इसमें जुड़े लोग कंपनी के बने उत्पाद का प्रचार भी करते हैं जिससे सभी को लाभ पहुँचता है. जब कोई व्यक्ति किसी उत्पाद को बेचता है तो इसके लिए उसे कमीशन दी जाती है।
जो भी उत्पाद आपके द्वारा या आपके साथ जुड़े लोगों द्वारा सेल होता है उसी के आधार पर आपको कुछ कमीशन आपके बैंक खाते में भेजा जाता है। इसी कमीशन को फर्जीवाड़े वाले लोग इतना बढ़ा चढ़ा कर आपके सामने प्रजेंट करते हैं कि, आप उस सेवा से जुड़ने के लिए विवश हो जाये। जुड़ने से पहले आपके आधार कार्ड/बैंक पासबुक/फ़ोटो आदि की फोटोकॉपी की मांग की जाती है।
उसके बाद एक स्टेप लेवलिंग website पर आपकी प्रोफ़ाइल बना कर आपको यूजर आईडी पासवर्ड दे दिया जाता है। यही से आपके साथ खेल होना शुरू हो जाता है।
लाखों कमवाने वाले गैंग कैसे करते हैं मोटिवेट....
1- ये लोग आपके शहर/कस्बे/गांव के किसी ऐसे व्यक्ति को साथ लेकर चलते हैं जिनके कहने पर आप उस जाल से जुड़ने के लिए आसानी से राजी हो जाएं।
2- आपको समझाते समय एक सादे कागज पर ये अपना प्रोजेक्ट इस तरह से लेवल वाइस समझाएंगे की आपको लगेगा कि कुछ दिनों में आप अमीर आदमी होने वाले हैं।
3- आपको जाल में फंसाते समय एक बात ये जरूर कहते हैं कि, यह कंपनी कहीं अपना प्रचार प्रसार नही करती है, इसलिए विज्ञापन पर होने वाले पैसों को कंपनी टीम में जुड़े हुए लोगों में देती है।
4- कंपनी में अपने नीचे कुछ ही लोगों को जुड़वाने के बाद आजीवन आपके खाते में लाखों रुपये आने की बात कही जाती है।
5- इस तरह के जाल में फसाने के लिए ये किसी व्यक्ति विशेष के घर या बंद कमरे में मीटिंग करके आपको अपनी कंपनी के तमाम बेबुनियादी बातों में फंसाते हैं।
6- आपको जोड़ने के लिए ये लोग मोबाइल में लाखों रुपये किसी बैंक खाते में क्रेडिट होने का स्क्रीनशॉट दिखाते हैं। इससे आपके जुड़ने की संभावना और अधिक हो जाती है।
7- इनकी फर्जी कंपनी से लाखों रुपये कमाने वाले लोगों की प्रोफाइल दिखाई जाती है जिससे आपका रुझान इनके प्रति और बढ़ जाती है।
8- कंपनी में डायरेक्टर/मैनेजर सहित अन्य तमाम पदों पर आपको पहुंचाने के बाद और अधिक धन कमवाने का सपना दिखाया जाता है।

कंपनियों में जुड़ने से पहले जाने ख़ास बातें....
इस तरह के कंपनियों में जुड़ने के लिए आपको सतर्क रहना बेहद जरूरी है। अगर किसी तरह आप ऐसे कंपनी में जुड़ जाते हैं तो अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ने का दबाव भी आप पर बनाया जाएगा, जिससे तनाव में आकर आपको ऐसे व्यक्ति को ढूढ़ना पड़ेगा जो आपके साथ कंपनी को कुछ पैसे देकर जुड़ जाए अन्यथा आपको कंपनी से न के बराबर पैसा मिलेगा।
जिससे घबराहट में आप अपने सगे संबंधियों, भाई, बहन, गांव वासियों, रिस्तेदार से जुड़ने के लिए निवेदन करते हैं। और कई बार होता है कि इस तरह के ऐसे कंपनियों में लोग अपने संबंधियों को ही केवल जोड़ पाते हैं। कारण यह है कि ऐसे फ्राड कंपनी में पैसे देकर जुड़ने के लिए किसी अपरचित आम व्यक्ति तैयार नही होता। और जब आप अपने पहचान के कई लोगों के साथ इसमें जुड़ते हैं तो कुछ महीनों या एक दो वर्षों के बाद पता चलता है कि वह कंपनी भाग गई या उसका कहीं अता-पता नही मिल रहा है।
इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा पहली और अंतिम बार दिए जाने वाले पैसे पर इन फ्राड गैंग का विशेष निगाह रहता है। एक बार कंपनी के नाम पर पैसे देने के बाद उनकी रुचि आपसे खत्म हो जाती है, फिर आपसे कंपनी के नाम पर कोई मिलने वाला नही होगा। साथ ही आप अपने परिचितों से अपना व्यवहार खो चुके होते हैं।
ऐसे में जरूरी है कि ऐसे कंपनी में जुड़ने से पहले उसकी अच्छे से जांच परख कर लें -
- अगर आप इस तरह के किसी भी कंपनी में जुड़ने जा रहे हैं तो आपसे मिलने वाले लोगों से उनका लीगल ऑफिस का पता पूछें।
- इस तरह के किसी भी कंपनी में जुड़ने से पूर्व उनके लीगल ऑफिस में स्वयं जाएं। और विधिवत इनके कंपनी के नियमों व शर्तों की जानकारी के बाद ही ऑफिस में अपने पहचान के किसी दस्तावेजों को दें।
- ऐसे कंपनियों में जोड़ने के लिए आपके मोबाइल पर आने वाले फोन कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी या पैसे न भेजें।
- ऐसे कंपनियों में जोड़ने के बाद आपके खाते में 100 या 200 रुपये आपके खाते में कंपनी भेजती है इस प्रलोभन में बिल्कुल न आएं।