प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश के लाखों युवाओं ने एकजुट होकर बेरोजगारी के खिलाफ चलाया महाभियान। युवाओं ने टिवीटर पर पीएम से मांगे रोजगार।
पूरे भारत में जहां भारतीय जनता पार्टी का आलाकमान अपने चहेते नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मना रहा है और उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर देश के लाखों युवाओं और छात्रों ने इसी दिन पूरे भारत से बेरोजगारी के खिलाफ महाभियान छेड़ दिया है।
17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवाओं ने टिवीटर पर मोदी जी से रोजगार मांगते हुए तरह-तरह के ट्वीट को ट्रेंड कराया है।
अबतक टिवीटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस के 1.75 मिलियन ट्वीट, #मोदी_रोजगार_दो के 6 लाख 56 हजार ट्वीट, #बेरोजगार_Want_UPPRT के 92 हजार ट्वीट, #बेरोजगार_रेलवेअप्रेंटिस के 1 लाख 19 हजार ट्वीट के साथ #अखंड_पनौती_दिवस पूरे टिवीटर पर ट्रेंड हो रहा है।
बेरोजगारी श्राप है तो निजीकरण अभिशाप है।#6बजे6मिनट
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 17, 2021
यूपी के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट करते हुये लिखा, “बेरोजगारी श्राप है तो निजीकरण अभिशाप है”।
जुमला दिवस पर #महराजगंज में हो रहे कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। यहां के युवाओं ने जबरदस्त तरीके से जुमलेबाज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया।
— Govind Mishra (@_govindmishra) September 17, 2021
जुमलों का केक काटकर युवाओं ने बेरोजगारी, निजीकरण और महंगाई का विरोध किया।#JumlaDiwas #जुमला_दिवस#मोदी_रोजगार_दो#NationalUnemploymentDay pic.twitter.com/npeLR0yhBv
इसके अलावा यूपी के महाराजगंज में युवाओं ने बेरोजगारी के खिलाफ इस अभियान में जुडते हुए जुमला दिवस कार्यक्रम मनाया, और जुमलों का केक काटकर युवाओं ने बेरोजगारी, निजीकरण और महंगाई का विरोध किया।
बताइए क्या करे देश का बेरोज़गार युवा? बताइए क्यों ना मनाए #जुमला_दिवस?#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #मोदी_रोजगार_दो pic.twitter.com/1mPaSsYvks
— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) September 17, 2021
देश में युवा, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों के उठाने वाले ‘युवा हल्लाबोल’ संगठन के अध्यक्ष, अनुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ पुराने विडियो क्लिप को साझा करते हुए लिखा, “बताइए क्या करे देश का बेरोज़गार युवा? बताइए क्यों ना मनाए #जुमला_दिवस?” शेयर किए गए विडियो क्लिप में पीएम मोदी के उन भाषणों को जोड़ा गया है जिसमें उन्होने युवाओं के बेरोजगारी मुद्दे पर बात की थी और तत्कालीन कांग्रेस सरकार को उस समय के बढ़ते बेरोजगारी मामले का दोषी बताया था।