
लखनऊ। डॉ. नूतन ठाकुर ने एसपी सिद्धार्थनगर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज मुकदमों व मुकदमा वापसी की सूचना मांगे जाने पर की गयी अपील में सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह के आचरण के संबंध में कार्यवाही की मांग की है।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि कल 27 जुलाई 2021 को उनके प्रतिनिधि दीपक कुमार आयोग के समक्ष उपस्थित हुए। आयुक्त सुभाष सिंह मांगी गयी सूचना देखते ही एकदम से बेहद नाराज़ हो गए और उन्होंने ऐसी भावभंगिमा बना ली जैसे वे दीपक कुमार को मारेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास और कोई काम नहीं है, आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हो गए हैं, ये उनकी सूचना क्यों मांगते हैं? उन्होंने कहा कि इनके दिमाग में कीड़ा काटता रहता है। यदि सूचना मांगनी ही है तो वे जब मुलायम सिंह या अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते कितने आतंकवादी के मुकदमे वापस लिए गए, उसकी सूचना मांगे।
नूतन ने सुभाष सिंह के आचरण को अनुचित व आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ आरटीआई एक्ट की धारा 17 में कार्यवाही करते हुए उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की है।
[…] […]