रुधौली। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र की अगुवाई में रुधौली पुलिस टीम के जांबाज उप निरीक्षक मोहम्मद मुस्तफा ने “कभी न हार मानने” के मुहाबरे को चरितार्थ करते हुए वह कारनामा कर दिखाया जिसका तीन दिनों से सबको इंतजार था। रंजीत के शव मिलने से हर कोई संतुष्ट दिख रहा है तो वहीं प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है।
युवक के लाश मिलने पर उपनिरीक्षक मो० मुस्तफा की लोग तारीफ भी कर रहे हैं। जिन्होंने बिना थके बिना हारे अपने कार्य को अंजाम देने से पीछे नही हटे।

यहां बता दें कि नगर पंचायत रुधौली के दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड निवासी रंजीत नामक युवक शनिवार को आमी नदी में नहाने गया था। लेकिन नदी में पानी के तेज बहाव में फंस कर बह गया था। रुधौली पुलिस पीएसी की बाढ़ राहत टीम के साथ हार ना मानते हुए लगातार प्रयास करती रही और फिर दूरबीन का भी सहारा लिया गया। तक जाकर लाश को देखा जा सका।
मृतक युवक की लाश बस्ती – सिद्धार्थ नगर सीमा के आमी नदी पर बने पुल से पूरब 200 मीटर दूरी पर झाड़ियों में पाया गया। उप निरीक्षक मो० मुस्तफा ने लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।