संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त 2022 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा। धरने के कार्यक्रम में संतकबीरनगर जनपद से सैकड़ों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने दी है।
उन्होंने बताया कि 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष श्री चेत नारायण सिंह के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा।