आगरा। अलीगढ़ के बाद आगरा में भी जहरीली शराब से अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि शासन और प्रशासन ने इस मामले में कुछ को निलंबित किया है, लेकिन शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
बार-बार जहरीली शराब से चिट-फुट होती मौत की खबरों के बीच आगरा में जहरीली शराब से बीते 1 सप्ताह में कई लोगों की मौत की खबर है। सीएम योगी के आदेश के बाद एडीजी ज़ोन आगरा की रिपोर्ट पर तीन थाना प्रभारी, एक चौकी इंचार्ज सहित नौ निलंबित, जबकि आबकारी विभाग के भी इंस्पेक्टर समेत 5 निलंबित किए गए हैं। लेकिन यह जहरीली शराब बेचने वालों शराब माफियाओं के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।