- Home
- World
- India
- Politics
- States+
- Andaman and Nicobar Islands
- Andhra Pradesh
- Arunachal Pradesh
- Assam
- Bihar
- Chandigarh
- Chhattisgarh
- Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu
- Delhi
- Goa
- Gujarat
- Haryana
- Himachal Pradesh
- Jammu and Kashmir
- Jharkhand
- Karnataka
- Kerala
- Ladakh
- Lakshadweep
- Madhya Pradesh
- Maharashtra
- Manipur
- Meghalaya
- Mizoram
- Nagaland
- Odisha
- Puducherry
- Punjab
- Rajasthan
- Sikkim
- Tamil Nadu
- Telangana
- Tripura
- Uttar Pradesh
- Uttarakhand
- West Bengal
- Districts+
- Agra
- Aligarh
- Ambedkar Nagar
- Amethi
- Amroha
- Auraiya
- Ayodhya
- Azamgarh
- Badaun
- Bahraich
- Ballia
- Balrampur
- Banda District
- Barabanki
- Bareilly
- Basti
- Bijnor
- Bulandshahr
- Chandauli(Varanasi Dehat)
- Chitrakoot
- Deoria
- Etah
- Etawah
- Farrukhabad
- Fatehpur
- Firozabad
- Gautam Buddha Nagar
- Ghaziabad
- Ghazipur
- Gonda
- Gorakhpur
- Hamirpur
- Hapur District
- Hardoi
- Hathras
- Jaunpur District
- Jhansi
- Kannauj
- Kanpur Dehat
- Kanpur Nagar
- Kasganj
- Kaushambi
- Kushinagar
- Lakhimpur Kheri
- Lalitpur
- Lucknow
- Maharajganj
- Mahoba
- Mainpuri
- Mathura
- Mau
- Meerut
- Mirzapur
- Moradabad
- Muzaffarnagar
- Pilibhit
- Pratapgarh
- Prayagraj
- Rae Bareli
- Rampur
- Saharanpur
- Sambhal
- Sant Kabir Nagar
- Sant Ravidas Nagar
- Shahjahanpur
- Shamli
- Shravasti
- Siddharthnagar
- Sitapur
- Sonbhadra
- Sultanpur
- Unnao
- Varanasi (Kashi)
- Sports
- Business
- Video
- Entertainment
- Crime
- Spacial
सोनी सब की नई पेशकश 'तेरा यार हूं मैं'

अपने बेटे का दोस्त बनने के लिए नए जमाने के एक पिता का सफर
बेटे का पहला हीरो उसका पिता होता है। लेकिन क्या यह हीरो उसका दोस्त भी हो सकता है? दोस्ती की कोशिश बाप और बेटे की जिंदगियों में गड़बड़ी लाएगी या उन्हें बेहतर बनाएगी? सोनी सब की ताजातरीन पेशकश, 'तेरा यार हूं मैं' इस नए जमाने की दुविधा को भारतीय पारिवारिक पृष्ठभूमि में हलके-फुलके ढंग से जाहिर करता है। इस शो में सुदीप साहिर, राजेंद्र चावला, श्वेता गुलाटी, अंश सिन्हा, मेघन जाधव, जया ओझा सहित अन्य कई सितारे हैं। इसका प्रसारण 31 अगस्त, 2020 को रात 9 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है, सिर्फ सोनी सब पर।
शशि सुमीत प्रॉडक्शंस द्वारा निर्मित 'तेरा यार हूं मैं' जयपुर के बंसल परिवार की जिंदगियों पर आधारित है। यह शो बदलते दौर और एक परिवार की हर पीढ़ी पर उसके असर से प्रेरणा लेता है। राजीव (सुदीप साहिर) को अपने पिता यानी परिवार के मुखिया प्रताप बंसल (राजेंद्र चावला) के साथ एक खुला और दोस्ताना रिश्ता नहीं होने का पछतावा है और वह नहीं चाहता कि उसके टीनएज बेटे ऋषभ (अंश सिन्हा) के साथ भी ऐसा ही हो। आज के वक्त के साथ चलने और अपने बेटे के जीवन का हिस्सा बनने के लिए बेकरार राजीव रियल और वर्चुअल, दोनों दुनिया में बेटे का दोस्त बनने की कवायदें करता है। लेकिन ऋषभ को अपने पिता का दोस्त बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उसे राजीव की कोशिशों से बड़ी उलझन होती है। यह राजीव के लिए एक झटके की तरह है। ऋषभ हालांकि अपने पिता से प्यार करता है और उनका सम्मान करता है, लेकिन वह रिश्ते को बस यहीं तक रखना चाहता है और अपनी जिंदगी में पिता को बेतकल्लुफ 'बडी' की जगह नहीं देना चाहता।
इस शो में दर्शक यह देखेंगे कि दोस्त बनने की पिता की कोशिशों पर बेटा रिएक्ट करता है, जिसके नतीजे में घटनाओं की एक श्रृंखला बन जाती है। ये वो घटनाएं हैं जो किसी भी आम भारतीय परिवार में हो सकती हैं और जिनसे हर कोई जुड़ाव महसूस कर सकता है। इन सबके चलते जाहिर है कि यह शो दर्शकों को लगातार जोड़े रखेगा। बहरहाल, शो की दिलचस्प कहानी जहां पिता-पुत्र के रिश्ते पर केंद्रित है, वहीं 'तेरा यार हूं मैं' आधुनिक होने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रूढ़िवादी औसत भारतीय घर का एक परफेक्ट मिश्रण भी है। यह सोनी सब के हल्के-फुल्के और मूल्यों से प्रेरित शो की दमदार पेशकशों में ताजातरीन कड़ी है। ऐसे शोज पूरे परिवार को पसंद आते हैं।
टिप्पणियां:
राजीव बंसल की भूमिका निभाने वाले सुदीप साहिर ने कहा, "तेरा यार हूं मैं 31 अगस्त को लॉन्च होने वाला है और इसे लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। इस शो में होने वाली घटनाएं कुछ ऐसी हैं जिनसे हम सभी अपनी जिंदगी में कभी न कभी रूबरू हुए ही होंगे। इसमें वो तमाम चीजें हैं, जो फैमिली के हर सदस्य को पसंद आएंगी। मैं एक किशोर बेटे (ऋषभ) के पिता राजीव का किरदार निभा रहा हूं। पूरा शो उसके लिए मेरे बिना शर्त प्यार और उसके साथ यारी बनाने की मेरी सोची-समझी कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमता है। अपने बेटे के साथ दोस्ती की मेरी कोशिशों और उन पर ऋषभ की प्रतिक्रियाओं के चलते होने वाली घटनाएं दर्शकों को सार्थक रूप से जोड़े रखेंगी।"
इस शो में ऋषभ बंसल का किरदार निभा रहे अंश सिन्हा ने कहा, "मैं सोनी सब के 'तेरा यार हूं मैं' का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मैं इसमें ऋषभ नाम का एक अहम किरदार निभा रहा हूं। उसे अपने पिता की वो तमाम कोशिशें झेलनी पड़ती हैं, जो वे उसका दोस्त बनने के लिए करते हैं। मैं पूरी तरह से इस शो और अपने किरदार को खुद से जोड़कर देख सकता हूं, क्योंकि मैंने भी अपने पैरेंट्स के साथ कुछ इसी तरह के मुद्दों का सामना किया है। यह शो दर्शकों को एक टीनएजर के टिपिकल दिमाग के समूचे सफर पर ले जाएगा, और मुझे पक्का यकीन है कि शो देखने वाला मेरी उम्र का हर शख्स मुझमें खुद को पाएगा।"
दादासा यानी प्रताप बंसल की भूमिका निभाने वाले राजेंद्र चावला कहते हैं, "मैं सोनी सब के 'तेरा यार हूं मैं' में दादाजी बना हूं, जो राजीव के पिता हैं। मुझे विश्वास है कि शशि सुमीत प्रॉडक्शंस का यह शो सोनी सब के सभी चाहने वालों को पसंद आएगा। इस शो की प्रेरणा टिपिकल हिंदुस्तानी परिवार के लगातार बदलते रंग-ढंग से मिली है। इसके चलते दर्शक इस शो से बहुत जुड़ पाएंगे। शो को जिस तरह से लिखा गया है, वह इसे दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक बनाता है और मैं गारंटी दे सकता हूं कि शो के पूरे सफर में एक भी बेजान पल नहीं आएगा।"
जाह्नवी बंसल की भूमिका निभाने वाली श्वेता गुलाटी कहती हैं, "सोनी सब का शो 'तेरा यार हूं मैं' जयपुर में रहने वाले बंसल परिवार की कहानी है। यह दर्शकों को बेटे के साथ एक स्पेशल बॉन्ड बनाने की कोशिश करने वाले पिता के मजेदार सफर की झलकियां दिखाएगा। इसके अलावा, यह शो दर्शकों को ऋषभ का अपनी मां (मेरे) के साथ शानदार रिश्ता भी दिखाएगा और यह बताएगा कि कैसे यह रिश्ता बंसल परिवार में जिंदगियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। मैं शो की शुरुआत को लेकर बहुत बेकरार हूं, क्योंकि मुझे विश्वास है कि यह प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह जरूर बनाएगा।"
तो देखते रहें 'तेरा यार हूं मैं', जो शुरू होने जा रहा है 31 अगस्त से, सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर।