बस्ती। जिले में रविवार को मालवीय रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के समीप एक संदिग्ध ड्रोन कैमरा नीचे गिरा देख स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया था। और देखते ही देखते अज्ञात ड्रोन कैमरे की खबर पूरे जनपद में फैल गई।
सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दी। लोगों ने बताया कि ड्रोन कैमरा काफी ऊंचाई से उड़ता हुआ नीचे आ गिरा, और जमीन पर आने के बाद भी चालू रहा। लोगों की सूचना पर पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरा एक्सपर्ट की मदद से मामले में जानकारी जुटाई जानी शुरू की गयी।
इस संदिग्ध ड्रोन कैमरे की पड़ताल में जुटी पुलिस ने खुलासा किया है कि, ड्रोन कैमरा सर्वेश कुमार गुप्ता पुत्र सोमनाथ गुप्ता निवासी पिकोरा शिव गुलाम निकट रोडवेज चौराहा द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिनकी शहर में राजाराम गोपीनाथ जनरल स्टोर के नाम से दुकान भी है।
जानकारी करने पर सर्वेश कुमार गुप्ता से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया यह बच्चों का खिलौना है जो मेरे बच्चों द्वारा उड़ाया जा रहा था। जो ज्यादा हवा के कारण रिमोट कंट्रोल से बाहर हो गया और दूर चला गया।
इस मामले को लेकर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने कहा कि, “इस ड्रोन कैमरे की वजह से जनपद की कानून व्यवस्था प्रभावित हुई है, जिसके संबंध में संबन्धित के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जाएगी”।