बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय फेरसहन में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिवपूजन आर्य गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम का विजिट करने पहुंचे। वे यहां के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव के प्रशिक्षण काल के मित्रों में हैं। विद्यालय का पर्यावरण, बागवानी, साफ सफाई देकर उन्होने सराहना की और कहा, “अपना विद्यालय भी इसी तरह बनाना चाहता हूं।”


प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा, “आप एक कदम आगे बढ़ाइये, टीम भावना से काम करके हम लोग विद्यालय को नई पहचान देंगे।”

इस अवसर पर उन्होने अपने मित्र का अपने विद्यालय परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले बच्चों ने आकर्षक रंगोली तैयार की जिसका शिवपूजन आर्य ने अवलोकन किया और उनकी जमकर तारीफ की।
आपको बता दें कि, अवकाश के दिनों में भी प्रधानाध्यापक रामसजन यादव की विद्यालय पर जाने की आदत हो गई है। उनका मानना है जो तस्वीर खुद अपने हाथों से गढ़ी है उसे बार-बार देखने का मन करता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के फूलचंद, अखिलेश कुमार, जगदीश कुमार आदि उपस्थित थे।