
उन्नाव। जिले में सब्जी विक्रेता मोहम्मद फैसल (18) की पुलिस कस्टडी में पिटाई से मौत होने का मामला सामने आया था। शुक्रवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान ठेले पर आलू बेच रहे सब्जी विक्रेता को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गई। वहां अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस आनन-फानन उसे लेकर सीएचसी पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सब्जी विक्रेता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया था।
सब्जी विक्रेता की मौत की खबर कुछ ही देर में उन्नाव से लेकर पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गयी। इससे पुलिसिया कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुये दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग करने लगे।
इस मामले पर उन्नाव पुलिस पर आरोप है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के नाम पर उसने सब्जी बेचने वाले 18 वर्षीय फैसल को कस्टडी में पीट-पीट कर मार डाला।
पिछले कई घंटे से उन्नाव के बांगरमऊ चौहारे पर फैसल के परिजन बेटे की लाश लेकर बैठे हैं कि शायद पुलिस का कोई आला अधिकारी आये और हत्यारे पुलिस वालों पर मुकदमा कायम हो, मुआवज़ा मिले लेकिन शायद उन्नाव के DM/SP को कोई मतलब ही नहीं ?@UPGovt@myogiadityanath@Uppolice@dgpup pic.twitter.com/HkqhupRPNZ
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 21, 2021
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों का भारी संख्या में हुजूम घटनास्थल पर जमा हो गया। कई घंटों से उन्नाव के बांगरमऊ चौहारे पर फैसल के परिजन बेटे की लाश लेकर बैठे रहे कि शायद पुलिस का कोई आला अधिकारी आये और हत्यारे पुलिस वालों पर मुकदमा कायम हो। हालात बिगड़ते देख तीन थानों की पुलिस के साथ कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। रात तक लोग जाम लगाए हुए थे।
घटना की सूचना के काफी देर बाद एसडीएम दिनेश कुमार, एएसपी शशिशेखर सिंह, सीओ सफीपुर बीनू सिंह तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। मृतक के परिजन पूरी कोतवाली को निलंबित करने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते रहे।
उन्नाव पुलिस पे आरोप है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के नाम पे उसने एक 23 साल के सब्जीवाले को कस्टडी में पीट कर मार डाला।दो पुलिस वालों पे हत्या का मुकदमा हो रहा है।इसके खिलाफ जनता ने थाने पर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/9iBtox2jOH
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) May 21, 2021
जब घटना की प्रदेश स्तर पर निंदा शुरू हो गयी और हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर आकार पुलिस वालों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तब कहीं जाकर प्रशासनिक अधिकारियों का आला-अमला जागा। और देर रात सूचना मिली की दो पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा हो रहा है। रात लगभग 10:30 बजे इस मामले में 2 सिपाहियों और 1 होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

आज शनिवार को मोहम्मद फैसल का शव उसके पैतृक कब्रिस्तान रेलवे स्टेशन के आगे शनिवार सुबह 11 बजे लाया गया और यहीं अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।