
लखनऊ। भंडारण निगम भर्ती घोटाले में एफआईआर दर्ज. पूर्व एमडी ओमकार यादव, पूर्व सचिव सेवामंडल भूपेंद्र सिंह, भर्ती एजेंसी नीलम पांडेय पर भी मुकदमा दर्ज किया गया।
उपप्रबंधक, सहायक, क्लर्क पद पर भर्ती के मामले में SIT जांच के बाद लखनऊ ग्रामीण में केस दर्ज, सेवामंडल के दर्जनों अफसरों पर भी एफआईआर हुयी। ओमकार यादव एमडी और सेवामंडल अध्यक्ष थे, मामले में OMR शीट बदली गयी थी और हार्ड डिस्क गायब की गयी थी।