
यूपी ने आज रिकॉर्ड बनाया है, 5 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य है, जो राज्य दूसरे नम्बर पर हैं वो डेढ़ करोड़ कम हैं।
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि सीएम के निर्देशन व निरीक्षण में एग्रेसिव, ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति अपनाई गई है, 90 हज़ार से ज़्यादा गाँव में निगरानी समिति ट्रेस कर रही है, अगर ज़रा भी लक्षण है तो टेस्ट कराया जा रहा है, देश मे प्रतिदिन सब से ज़्यादा टेस्ट यूपी में हो रहा है।
किसानों की दुकाने चल रही हैं। आवागमन को नियंत्रित किया है, पिछले 25 दिनों में एक्टिव मामले 93 फ़ीसदी कम हो गए है, रिकवरी भी 97 फ़ीसदी से ऊपर हो गया है।
देश के कई प्रदेशों में टीकाकरण बन्द हुआ है, वहीं प्रदेश टीकाकरण अभियान 1 जून से बड़े पैमाने चलाया गया है, इस महीने 1 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, कल 3 लाख 42 हज़ार से ज़्यादा टीकाकरण हुआ है।