बस्ती। सीनियर आईएएस व यूपी सरकार एवं प्रबन्धन एकादमी के महानिदेशक एल. बेंक्टेश्वर लू गुरुवार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बस्ती पहुंचे। जिले के अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में उन्होंने चुनाव डियूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों को सम्बोधित किया।
एल. बेंक्टेश्वर लू ने जनपद में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान पर कहा कि, “डोर-टू-डोर कैंपेन ज्यादा प्रभावी होगा। रंगोली, मशाल जुलूस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से केवल लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया जा सकता है, वोट प्रतिशत बढ़ाने में यह ज्यादा प्रभावी नही होगा।”
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने लू को भरोसा दिलाया कि इस बार बस्ती में मतदान प्रतियशत जरूर बढ़ेगा, और जनसहभागिता से अच्छे नतीजे आने वाले हैं।
कार्यक्रम में उल्टा राष्ट्रध्वज पकड़कर खड़े रहे 3 आईएएस
इस कार्यक्रम में 3 आईएएस मंच पर उल्टा राष्ट्रध्वज लेकर खड़े रहे। इनमें किसी की नजर इस गलती पर नही गई कि वे इसका सुधार कर सके। लेकिन चर्चाओं और अभव्यक्ति की आजादी का भी अपना एक मुकाम है, कवरेज में शामिल पत्रकारों की निगाह से यह गलती छुप नहीं सकी।
कार्यक्रम के बीच से इस बात की चर्चा तेज हो गयी। उपस्थित लोगों में चर्चा होने लगी कि, आईएएस ऐसी भूल कर सकते हैं तो आम जनमानस क्यों नहीं।
आपने अक्सर सुना होगा कि राष्ट्रध्वज उल्टा फहराने से कर्मचारियों पर गाज गिरी है, उन्हे निलंबति तक कर दिया गया है। लेकिन यहां मंच पर दर्जन भर से ज्यादा लोग मौजूद थे। स्वयं एल. बेंक्टेश्वर लू, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस सहित 3 आईएएस सहित कई प्रबुद्ध इसमे शामिल थे। सबकी मौजूदगी में इस गलती का सुधार करने की कोशिश किसी ने नहीं की। ऐसे में चर्चायों होनी तो स्वाभाविक थी।
समरथ को नहिं दोष गुसाईं ।
रवि पावक सुरसरि की नाई।।