अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह ने जारी किए आदेश।
लखनऊ। विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी पुलिस की स्क्रीनिंग कमेटी बनी।
3 साल या अधिक समय से जमे एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर हटेंगे।
1 जिले में 3 वर्ष का कार्य पूर्ण कर चुके पुलिस अफसरों का होगा तबादला।
31 मार्च 2022 तक 3 वर्ष पूर्ण करने वाले पुलिस अफसर भी हटेंगे।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 2 स्क्रीनिंग कमेटियां बनाई।
एएसपी और डीएसपी की स्क्रीनिंग के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित।
डीजी अभिसूचना की अध्यक्षता में एडीजी कानून व्यवस्था और सचिव गृह तरुण गाबा बने सदस्य।
निरीक्षक और उप निरीक्षक की स्क्रीनिंग के लिए एडीजी ला एंड आर्डर की अध्यक्षता में एडीजी स्थापना और सचिव गृह बीडी पाल्सन की कमेटी गठित।
दोनों कमेटियां 7 दिन के अंदर डीजीपी को उपलब्ध कराएंगी स्क्रीनिंग रिपोर्ट।