इंदौर। भारत भर में अब तक हर प्रकार के आयोजन देखने मिले लेकिन जीवन में पहली बार देखने में आया है “पत्नी पूजन” समारोह। इस समारोह में पति अपनी पत्नी की पूजा कर आशीर्वाद लेता है और पत्नी की लंबी आयु की कामना करता है।

यह भव्य अनोखा समारोह पहली बार इंदौर में धूमधाम से मनाया गया। यह समारोह भारत के विकसित, समझदार, सुखी समाज ने आयोजित किया है।